Kya Aap Jante Hain Paytm Ki 4 Khas Baaten

August 14, 2018

अगर आप भी करते हैं PayTM का इस्तेमाल तो जान लें ये 4 बातें


Paytm के जरिए आप कई ऐसे काम कर सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद होंगे और आपको अच्छा कैशबैक भी मिल सकता है.

इन दिनों हम लोग शॉपिंग, रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट यहां तक कि छोटी-छोटी चीजों की खरीददारी के लिए Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं. पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. लेकिन हम में से कई लोग पेटीएम के कुछ बातों को नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसकी ऐसी ही चार इंट्रेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं.
बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं पैसेः पेटीएम के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकेंगे. कंपनी ने हाल ही में इसके लिए Paytm टैप कार्ड की शुरुआत करने की घोषणा की है. इससे ऑफलाइन भी पेमेंट किया जा सकेगा. टैप कार्ड एक सेकेंड में पेटीएम द्वारा जारी एनएफसी पीओएस टर्मिनट में पूरी तरह ऑफलाइन, सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतानों में सक्षम तकनीक है. पेमेंट करने के लिए आप टैप कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके और किसी भी ऐड वैल्यू मशीन (एवीएम) में इसे वैरिफाई करके अपने पेटीएम खाते से पैसे जोड़ सकते हैं.
बोलकर भेज सकते हैं पैसेः जो लोग Apple के यूजर हैं, यानी जिनके पास iphone है उन्हें Siri से काफी प्यार होता है. Siri आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित पर्सनल असिस्टेंट है. Siri यूजर्स के लिए मेसेज भेजने, फोन कॉल करने, ई-मेल्स पढ़ने, म्यूजिक प्ले करने समेत ढेर सारे काम करती है. अब Paytm ने iOS यूजर्स (iphone इस्तेमाल करने वाले यूजर) ने बड़ा अपडेट किया है. इस नए अपेडट में Paytm ने अपने यूजर्स के लिए 'Hey Siri' सपोर्ट को एनेबल किया है. इसका मतलब है कि यूजर्स Hey Siri कमांड का इस्तेमाल करते हुए सीधे अपने जानने वाले लोगों को पैसे भेज सकते हैं. इस प्रक्रिया से ऐप ओपन करने की प्रक्रिया से यूजर बच जाते हैं. साथ ही, यूजर को किसी को पैसे भेजने के लिए कॉन्टैक्ट सर्च करने से लेकर दूसरे डिटेल्स नहीं डालने होते हैं.
पा सकते हैं जबरदस्त कैश बैकः अगर आप पेटीएम का यूज करते हैं और कैश बैक नहीं लेते हैं तो अब लेना शुरू कर दीजिए क्योंकि पेटीएम पर रोज नए-नए प्रोमोकोड्स मिलते हैं जिसका इस्तेमाल कर आप जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको Paytm के ऐप या साइट पर लॉगिन करना होगा और उसके बाद आप बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि कर जबरदस्त कैशबैक पा सकते हैं.
गलती से किसी और वॉलेट में जाने वाले पैसे को पा सकते हैं वापसः अगर आपके पेटीएम अकाउंट से किसी और के नंबर पर गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं या फिर किसी ने आपके वॉलेट से पैसे चुरा लिए हैं तो आप तुरंत पेटीएम में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करना होगा. आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाकर 'हेल्प एंड सपोर्ट' विकल्प पर क्लिक करना होगा और 'प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद 'Unauthorized transaction or money transfer from paytm wallet' के विकल्प में जाकर मामले की पूरी जानकारी दें. ऐसा करने के बाद पेटीएम आपसे संपर्क कर मामले की छानबीन करेगा और फिर आगे की कार्रवाई करेगा.




◽Note: अगर आपको कोई post में कोई दिक्कत होरही हो तो please हमे बताये।
अगर आपका कोई सवाल हो तो comment में पूछ सकते हो।

Thanks for Reading 😊
Kya Aap Jante Hain Paytm Ki 4 Khas Baaten Kya Aap Jante Hain Paytm Ki 4 Khas Baaten Reviewed by Learn Hindi Plus on August 14, 2018 Rating: 5

Blogger Par Website Kaise Banaye | How To Create Website

August 10, 2018

Blogger Par Website Kaise Banye. 

How To Create Blogger Website. 

www.learnhindiplus.blogspot.com

Blogger Par Website Kaise Banaye. step by step. sikhe. 

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सिखेंगे की Blogger पर फ्री (free) में website कैसे बनाएंगे।

Blogger Par Website Kaise Banaye Free Me | How To Create Free Website  
How To Create Blogger website.

Blogger पर वेबसाइट बनने के किये किया चीज़ की जरूरत होती है।

1: आपके पास ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए एक email id की जरूरत होती है।

तो दोस्तों चलिए जानते हैं, कैसे बनेगा फ्री वेबसाइट ब्लॉगर पर।
◽Read Aslo:⏬


step-1: सबसे पहले आपको Google पर जा कर type करना है, www.blogger.com    

step-2: आपके सामने एक पेज open होगा। वहां आपको sing in पर click करना है।

step-3 अब आपको अपना email id और password डाल कर sing in करलें।

step-4 आब आपका blogger पर log in हो चूका है, आपको अब Creat New Blog पर click करना है
◽Follow image 👇

अब आप को अपने वेबसाइट का नाम डालना है, जो आप रखना चाहते हैं।

अब आप step by step follow करें।

Step:1- आप Title की जगह पर अपने website का नाम लिखे। 
और हाँ आप अपने वेबसाइट का नाम कुछ unique रखे जो पहले से किसी का न हो।

Stpe:2-  Address की जहग पर अपने वेबसाइट का link लिखे , और याद रखे ऐसा link बांये की वो पहले किसी का न हो तो ही बनेगा वरना blue ☑ TiK नहीं लगेगा।

Step:3- अब आपको Creat Blog पर click करना है।

ये लो दोस्तों आपका वेबसाइट बन चुका है।

आपका जैसे ही website बन जायेगा तो ये आपको Domains search करने को बोलेगा। अगर आपके पास domain है तो कर सकते हैं add नही तो No thanks पर click करदें।

आपका dashboard इस तरह दिखाई देगा।

आपको अब ब्लॉगर पर कोई पोस्ट लिखना है तो आप new post बटन पर click कर के लिख सकते हैं।

Apka Website Link Kaisa Hoga? 

▶ Ex:- www.learnhindiplus.blogspot.com

एक एक बात याद रखे कि आपके वेबसाइट का link ब्लॉगर खुद creat करता है, आपके link में blogspot को जोड़ देता है।

◽Read Also: ⏬


आप blogspot को हटा भी सकते हैं उसके लिये आपको domain खरीदना पड़ेगा। 
जब आप domain खरीदेंगे तो आपका link इस तरह हो जायेगा।
Example: www.learnhindiplus.com

◽Note: अगर आपको कोई post में कोई दिक्कत होरही हो तो please हमे बताये।
अगर आपका कोई सवाल हो तोcomment में पूछ सकते हो।

Thanks for Reading 😊
Blogger Par Website Kaise Banaye | How To Create Website Blogger Par Website Kaise Banaye | How To Create Website Reviewed by Learn Hindi Plus on August 10, 2018 Rating: 5

अब Facebook ला रहा है 'दिलों को मिलाने' वाला फीचर, किसी को नहीं होगी खबर

August 05, 2018

Kiya Aap Jante hain Facebook Ka Naya Future.

अब Facebook ला रहा है 'दिलों को मिलाने' वाला फीचर, किसी को नहीं होगी खबर.


यूजर को 'डेटिंग होम' में एंट्री करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर दिए गए हार्ट आइकन (दिल का निशान) पर क्लिक करना होगा.


डेटिंग ऐप टिंडर और ट्रूली मैडली जैसी मोबाइल डेटिंग ऐप को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने अपने डेटिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इसके लिए सबसे पहले अपने कर्मचारियों को यह ऐप दिया है.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप रिसर्चर जेन मंचुन वोंग ने डेटिंग फीचर के टेस्टिंग के इविडेंस इकट्ठा किए और उसे ट्विटर पर शेयर किया. 

इसके स्क्रीनशॉट में लिखा गया है कि यह प्रोडक्ट अमेरिका के फेसबुक कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने फेसबुक के नए डेटिंग फीचर की टेस्टिंग में शामिल होने का फैसला किया.रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे उनके डेटिंग प्रोफाइल में फर्जी डेटा का प्रयोग कर रही है और कंपनी इसे सार्वजनिक रूप से लॉन्च करने से पहले इन सभी डेटा को डिलिट कर देगी.

स्क्रीनशॉट में आगे लिखा गया है कि इस टेस्टिंग में शामिल होना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इससे आपकी नौकरी पर कोई असर नहीं होगा. हालांकि सोशल मीडिया दिग्गज ने बाद में स्वीकार किया कि वह मुख्य फेसबुक ऐप के अंदर डेटिंग ऐप का टेस्ट कर रही है, लेकिन इसको लेकर और जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि हम इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कर रहे हैं. यूजर को 'डेटिंग होम' में एंट्री करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर दिए गए हार्ट आइकन (दिल का निशान) पर क्लिक करना होगा.
यहां पहुंचने के बाद यूजर एक डेटिंग प्रोफाइल बना पाएगा. आपके दोस्त आपके डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे और आपको सिर्फ उन लोगों से डेटिंग करने की सलाह मिलेगी, जो आपकी Friend list में नहीं होंगे.फेसबुक ने मई में हुई अपनी सालाना F8 सॉफ्टवेयर डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन डेटिंग मार्केट में एंट्री करने की घोषणा की थी. कंपनी ने बताया था कि Dating प्रोफाइल सिर्फ उन लोगों को दिखाई देगा, जिन्होंने खुद डेटिंग प्रोफाइल बना रखा होगा. चूंकि, फेसबुक के पास किसी दूसरे ऐप की तुलना में आपका ज्यादा डेटा होता है, ऐसे में यह आपको कहीं ज्यादा बेहतर साथी ढूंढने में मदद करेगा. लोग अपने फर्स्ट नेम (पहले नाम) से डेटिंग प्रोफाइल बना पाएंगे. कंपनी का कहना है कि यह प्रोफाइल न्यूजफीड में भी नहीं दिखाई देगा.फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के सालाना F8 डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'फेसबुक पर 20 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने खुद को सिंगल के रूप में लिस्ट कर रखा है. ऐसे में निश्चित रूप से यहां हमारे लिए कुछ करने का मौका है.' फेसबुक का यह ऑप्ट-इन फीचर यूजर्स को ऐसे लोगों के साथ जोड़ने में मदद करेगा, जो कि पहले से उनसे जुड़े नहीं हैं.








अब Facebook ला रहा है 'दिलों को मिलाने' वाला फीचर, किसी को नहीं होगी खबर अब Facebook ला रहा है 'दिलों को मिलाने' वाला फीचर, किसी को नहीं होगी खबर Reviewed by Learn Hindi Plus on August 05, 2018 Rating: 5

इस नंबर पर कॉल करके जानें, आपका मोबाइल आधार से लिंक हुआ या नहीं

August 02, 2018

Apka Mobile Number Adhar Card Se Link Hua Kaise Jane.




जानें आपका नंबर वाकई में आधार से लिंक हुआ है या नहीं


आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है. पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है. नया मोबाइल नंबर लेने और पुराना नंबर चलाने के लिए हमें भी अपना आधार कार्ड इससे लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है. कई मोबाइल कंपनियां अभी भी मोबाइल नंबर से आधार को लिंक कराने की बात कह रही हैं. आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं यह आप आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आपको बस एक नंबर पर कॉल करना होगा. तो आगे की स्लाइड में जानें कि कैसे आप भी जान सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ है या नहीं...

Apne Number Ko Adhar Se Kaise link Kare


बता दें कि भले ही आपका आधार नंबर मोबाइल से लिंक हो गया है लेकिन दुबारा वेरिफिकेशन कराना ज़रूरी है. ऐसे में 14546 नंबर को डायल करके आप अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इस नंबर को डायल करने के बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपसे ओटीपी मांगा जाएगा. OTP डायल करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका वेरिफिकेशन हो जाएगा.
इसके अलावा हालही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नई सुविधा शुरू की है. इस नई सर्विस के ज़रिए यूज़र्स अपने आधार में किए गए बदलावों की हिस्ट्री आनलाइन हासिल कर सकेंगे. तो अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपने अपने आधार में क्या-क्या अपडेट किया है, तो आगे की स्लाइड में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां आधार अपडेट की कैटेगरी में सबसे नीचे Aadhaar Update History दि‍या गया है. इस पर क्‍लि‍क करने पर आपसे यह पूछा जाएगा कि यह लिंक आपको नए पेज या वेबसाइट पर ले जाएगा क्‍या आपको मंजूर है. आप Ok कर देंगे तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.


★Note: अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment में पूछ सकते हैं।


इस नंबर पर कॉल करके जानें, आपका मोबाइल आधार से लिंक हुआ या नहीं इस नंबर पर कॉल करके जानें, आपका मोबाइल आधार से लिंक हुआ या नहीं Reviewed by Learn Hindi Plus on August 02, 2018 Rating: 5

Paytm से मिलेगा ग्राहकों को नया फायदा, बैंक अकाउंट में आएंगे ज्यादा पैसे

August 01, 2018

How you can transfer money from paytm bank.

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड होना चाहिए. फिर इस प्रोसेस के जरिए कर पाएंगे ट्रांसफर.
Paytm अब लोगों की रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन गया है. सब्जी वाले से लेकर किराने की दुकानों तक Paytm का इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन इसी बीच एक बात की बहुत कम लोगों को जानकारी है कि दुकान वाले पेटीएम से पैसे लेने के बाद उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करते हैं? जाहिर है कि अगर आप भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके बहुत काम आ सकता है. Paytm से बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड होना चाहिए. अगर आपने KYC नहीं करवाया है तो इसके जरिए आप 25 हजार रुपये भेज सकते हैं. साथ ही अगर आप कारोबारी हैं तो लिमिट 50 हजार रुपये है. अगर आप ज्यादा पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको KYC करवाना होगा.

Paytm Kaise Use Karen Hindi Me

KYC करवाना भी बड़ा आसान है. अपने आसपास का Paytm सेंटर ढूंढें और आधार कार्ड की एक कॉपी दे दें. वैसे अगर आप एक बार में 50 हजार रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पैन कार्ड नंबर भी देना होगा. KYC पूरा होने के बाद आप जितने चाहें ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

How To Use Paytm In Hindi

Paytm app का इस्तेमाल करते हुए ऐसे बैंक में ट्रांसफर करें रुपये. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप खोलें और पासबुक आइकन पर क्लिक करें. यहां Send Money to Bank ऑप्शन क्लिक करें. अब Transfer पर क्लिक करें. रकम लिखें, अकाउंट होल्डर का नाम लिखें और IFSC कोड लिखें. Send बटन पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा करेंगे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
Paytm se paisa Kaise Kamaye
डेस्कटॉप या लैपटॉप से ऐसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें पैसे. सबसे पहले Paytm.com खोलें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें. Paytm Wallet पर क्लिक करें. Transfer to Bank पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें. इसके बाद Send Money बटन पर क्लिक करें और इस तरह से पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

Paytm Se Bank Me Paisa Kaise Bheje |How to send money in the bank from Paytm

अगर आपने KYC नहीं करवाया है तो आपको अपने पेटीएम अकाउंट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए 3 दिन लग जाएंगे. वहीं जिन्होंने KYC करवा लिया है वे तुरंत बैंक ट्रांसफर करना शुरू कर सकते हैं. वैसे पेटीएम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए 2 फीसदी की फीस देनी होगी. आप इस सर्विस के जरिए कम से कम 100 रुपये भेज सकते है.

Paytm से मिलेगा ग्राहकों को नया फायदा, बैंक अकाउंट में आएंगे ज्यादा पैसे Paytm से मिलेगा ग्राहकों को नया फायदा, बैंक अकाउंट में आएंगे ज्यादा पैसे Reviewed by Learn Hindi Plus on August 01, 2018 Rating: 5

Facebook Lite Se Profile Photo Kaise Upload Karen Hindi Me

August 01, 2018

Facebook Ka Profile Kaise Change Kare - Hindi Me

How To Change Facebook Profile


Facebook Lite Se Facebook Profile Photo kaise Change Karen Hindi Me.

फेसबुक का प्रोफ़ाइल फोटो  कैसे बदले हिंदी में।


step:-(1) सबसे Facebook Lite App से log in करले अगर पहले से लोग इन है तो न करे।

step:-(2) आप तीन लाइन पर click करें
फ़ोटो को देखे।
 उसके बाद अपने र
View profile पर click करें.
WhatsApp ला रहा है ये दो नए फीचर, Notification से मैसेज पढ़ने पर भी चल जाएगा पता

Whatsapp Ki 6 New Baaten Nhin Jante Honge Aap


step:-(3) आप आपका प्रोफाइल खुल जायेगा ।
उसके बाद camera के button पर क्लिक करें.


step;-(4) अब आप upload photo पर click करें, औए अपना जो प्रोफाइल photo लगाना चाहते हैं वो select करें और Save के बटन पर click कर दें।
How To Change Facebook Username In Hindi.

How To Create Facebook Page


Facebook Lite Se Profile Photo Kaise Upload Karen Hindi Me Facebook Lite Se Profile Photo Kaise Upload Karen Hindi Me Reviewed by Learn Hindi Plus on August 01, 2018 Rating: 5

WhatsApp ला रहा है ये दो नए फीचर, Notification से मैसेज पढ़ने पर भी चल जाएगा पता

July 15, 2018

WhatsApp ला रहा है ये दो नए फीचर, Notification से मैसेज पढ़ने पर भी चल जाएगा पता

⚪ Whatsapp ka new feature Launch 

✴ ये फीचर खासतौर पर उनके लिए बहुत काम का होगा, जो मैसेज पढ़ने के लिए बार-बार ऐप को ओपन नहीं करना चाहते...

व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए चीज़ो को आसान बनाने के लिए कोई ना कोई नया फीचर पेश करता रहता है. और अब कंपनी एक नए फीचर ‘Mark As Read’ पर काम कर रही है. यह फीचर नोटिफिकेशन के लिए लाया जा रहा है. फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन (2.18.214) में है. WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन के लिए नया Mark As Read फीचर लाया जा रहा है, जिसके ज़रिए यूज़र्स आने वाले messages को बिना पूरा ओपेन किए नोटिफिकेशन बार से ही मार्क एज़ रीड कर पाएंगे.
ये फीचर खासतौर पर उनके बहुत काम का होगा, जो मैसेज पढ़ने के लिए बार-बार ऐप को ओपन नहीं करना चाहते. इससे पहले यूज़र्स को Reply का ऑप्शन नोटिफिकेशन में दिया गया था, जिसके ज़रिए वहीं से किसी भी मैसेज का रिप्लाई का जा सकता है. और अब यूज़र्स को Mark As read फीचर Reply बटन के दायीं तरफ दिया जाएगा.
इतना ही नहीं WhatsApp म्यूट ऑप्शन भी लेकर आ रहा है, जिससे यूज़र्स बिना ऐप ओपेन किए ही नोटिफिकेशन से ही Chat को Mute कर सकेंगे. जैसा कि ये दोनों फीचर Notification से जुड़े हैं, जल्द यूज़र्स के नोटिफिकेशन की रंगत बदलने वाली है.
इसके अलावा व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर Forwaded मैसेज फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर से अगर कोई भी मैसेज फॉरवर्ड किया गया होगा तो इसे फॉरवर्डेड टैग कर दिया जाएगा और मैसेज के उपर ये लिखा हुआ दिखेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर व्हाटस्एप के नए वर्जन को इंस्टॉल करना होगा.
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में बताया कि व्हॉट्सऐप पर बढ़ती अफवाहों और फेक न्यूज़ को मद्देनज़र रखते हुए इस ऐप में एक नए फीचर ‘Suspicious Link Detection’ पर काम किया जा रहा है. इस नए फीचर के ज़रिये ये पता लगाया जा सकेगा कि जो भी लिंक शेयर की जा रही है, वह वैलिड सोर्स से आ रही है या नहीं.
फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.204 पर की जा रही है. WABetaInfo के मुताबिक, 'सस्पिशियस लिंक डिटेक्शन' फीचर के ज़रिए फेक न्यूज़ पहचानी जाएगी और अगर वॉट्सऐप को किसी भी लिंक पर संदेह होगा तो उसकी जानकारी वह अपने यूजर्स को देगा. उदाहरण के तौर पर जैसे ही कोई लिंक यूजर को मिलेगा जो फेक या स्पैम होगा तो उसपर वॉट्सऐप की ओर से रेड कलर के फॉन्ट में suspicious link लिखा होगा, जिससे यूज़र्स आसानी से जान सकेंगे कि लिंक फेक है.
👉 LIKE THIS PAGE MORE OTHER UPDATEDS :- यहाँ क्लिक करें
WhatsApp ला रहा है ये दो नए फीचर, Notification से मैसेज पढ़ने पर भी चल जाएगा पता WhatsApp ला रहा है ये दो नए फीचर, Notification से मैसेज पढ़ने पर भी चल जाएगा पता Reviewed by Learn Hindi Plus on July 15, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.